
काबुल (वीकैंड रिपोर्ट)- Three Afghan cricketers killed in Pakistan attack : पाकिस्तान औऱ अफगानिस्तान में तनाव जारी है। इसी बीच खबर आई है कि शुक्रवार रात पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हवाई हमले कर दिए। पाकिस्तानी सेना ने पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक की और रिहायशी घरों को निशाना बनाया गया, जिसमें तीन युवा क्रिकेटर्स ने भी अपनी जान गंवा दी। इन खिलाड़ियों का नाम कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून है।
पक्तिका हवाई हमलों में घरेलू खिलाड़ियों की मौत के बाद, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ ट्राई सीरीज में अपनी भागीदारी रद्द करने का फैसला भी लिया है। ये ट्राई टी20 सीरीज नवंबर में होनी थी। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी पक्तिका प्रांत में कई हवाई हमले किए, जिससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच हाल ही में हुए युद्धविराम समझौते का उल्लंघन हुआ।ये घातक हमले दोनों देशों के बीच कई दिनों तक चली भीषण सीमा पार झड़पों के बाद 48 घंटे के युद्धविराम समझौते के बीच हुए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











