
फतेहपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- Rahul Gandhi meet Hariom family : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पहुंचे। यहां उन्होंने दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि इनके परिजनों को घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है, उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है।
राहुल का कहना था कि परिवार ने क्राइम नहीं किया। क्राइम इनके खिलाफ किया गया है। ऐसा लग रहा है कि ये अपराधी हैं। घर में बंद कर रखा है। डरा रहे हैं। ये सिर्फ न्याय मांग रहे हैं, हमारे बेटे को भाई को मारा गया है, उसकी हत्या की गई है, हम न्याय मांग रहे हैं और ये कुछ नहीं कह रहे हैं। इनको घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं। अंदर घर में लड़की है. ऑपरेशन करना है, निकलने नहीं दे रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











