
अलवर (वीकैंड रिपोर्ट)- समाज में ऐसी कई ह्दयविदारक घटनाएं घटित होती हैं जोकि यह सोचने को मजबूर कर देती है आखिरकार लोग अपनी संतानों के खिलाफ भी क्या ऐसा कदम उठा सकते हैँ। यहां खैरथल जिले के तिजारा में एक पिता जिसका नाम शाजिद है, ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए दो वर्षीय मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी पिता ने खुद को भी कुल्हाड़ी से गंभीर रूप से घायल कर लिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस मौके पर पहुंचते ही शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है और एफएसएल टीम को भी बुला लिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शाजिद ने अपने बेटे को एक कमरे में बंद कर लिया और वहां उसके सिर को दीवार से बार-बार पटक कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। फिर शाजिद ने कुल्हाड़ी से अपने ऊपर वार कर खुद को घायल कर लिया> पुलिस ने आरोपी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। आरोपी की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











