
जालंधर (प्रदीप वर्मा)- Firecracker Market in Jalandhar : हर साल की तरह इस साल भी पटाखा मार्केट लगने की तैयारी हो चुकी है। बेशक प्रशासन 20 बूथ लगाने की तैयारी कर चुका है लेकिन इस बार फिर हाईकोर्ट के नियमों का उल्लंघन होने की पूरी संभावना है। प्रशासन बेशक 20 बूथों की ड्रा निकालेगा लेकिन एक बूथ को जब व्यापारी ब्लाक में बदल देते हैं और उस ब्लाक में 6 दुकानें बन जाती हैं तो कुल दुकानों की संख्या 120 हो जाती है। इस प्रकार प्रशासन बिना सख्ती बरते हाईकोर्ट के नियमों का उल्लंघन व्यापारियों के हाथों करवाता है। अब या तो ड्रा वाले दिन प्रशासन घोषणा कर दे कि एक बूथ का इतना साइज होगा और उस साइज के हिसाब से ही 20 बूथ लगेंगे तो 100 से ज्यादा दुकानें खुलने का अंकुश लग जाएगा लेकिन प्रशासन ऐसा करता नहीं।
दूसरी तरफ कुछ पटाखा एसोसिएशनों के पदाधिकारी आगे बढ़कर खुद को प्रशासन और व्यापारियों का हमदर्द बताते हुए पटाखा व्यापारियों से उगाही करने लगे हैं। ये उगाही 50 हजार से शुरू हो रही है जिसमें ड्रा निकालकर देना, बूथ पर टीन की शैड लगाना, बिजली का प्रबंध आदि सबकुछ शामिल है। जबकि अगर यही फीस प्रशासन ले तो इसमें पारदर्शिता अधिक आएगी और बिचाैलियों की दाल नहीं गलेगी। बताया जाता है कि पटाखा व्यापारियों की पांच एसोसिएशनें एक्टिव हुई पड़ी हैं।
इस बार बल्र्टन पार्क में पटाखा मार्केट नहीं लगनी है और ऐसे लम्मा पिंड चाैक व खालसा स्कूल ग्राऊंड वाली साइट प्रस्तावित हुई थी लेकिन अब बताया जाता है कि फोकल प्वाइंट चाैक वाले बेअंत सिंह पार्क में पटाखा मार्केट लगेगी। इसकी आधिकाकि घोषणा अभी बाकी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











