
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Agni Prime launched successfully : रक्षा क्षेत्र में भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की है। सफलता यह है कि भारत ने अग्नि प्राइम मिसाइल की ट्रेन से लॉन्चिंग का सफल परीक्षण कर लिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि मध्यम रेंज की अग्नि प्राइम मिसाइल को रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से दागा जा सकेगा। यह अगली पीढ़ी की मिसाइल ट्रेन से ही लॉन्च होकर 2000 किलोमीटर तक की रेंज में किसी भी लक्ष्य को भेद सकती है। यह 2000 किलोमीटर की रेंज तक मार करने में सक्षम है।
सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें रेल नेटवर्क के साथ चलने की क्षमता है। इसे देश के किसी भी बॉर्डर पर बहुत ही कम समय में आसानी से पहुंचाया जा सकता है। यह रडार से बचने में काफी हद तक सक्षम है। यह मिसाइल कई और उन्नत सुविधाओं से लैस है। इसका नेविगेशन सिस्टम काफी अच्छा है, जिससे दुश्मन के ठिकानों पर सटीक निशाना लगाया जा सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











