
एस. ए. एस. नगर (वीकैंड रिपोर्ट) – Firing on gym owner : गुरुवार तड़के मोहाली के फेज 2 में बदमाशों ने जिम मालिक विक्की पर जानलेवा हमला कर दिया। सुबह करीब 4:50 बजे बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने विक्की पर पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से चार उसके पैरों में लगीं। गंभीर रूप से घायल विक्की को उसके जिम ट्रेनर ने बाइक पर इंडस अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, विक्की जिम के बाहर अपनी बलेनो कार में लेटा हुआ था, तभी बाइक सवार हमलावर आए और गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोलीबारी की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद एक चौकीदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गोलीबारी की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें हमलावर भागते हुए और गोलीबारी की आवाज साफ दिखाई दे रही है।
बताया जा रहा है कि उक्त हमलावरों ने चंडीगढ़ के काजाहेड़ी इलाके में एक होटल पर भी गोलीबारी की। थाना फेज-1 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एस.आई. जसवंत सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है और मामले की जाँच की जा रही है। फ़िलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे कौन था और उसका मकसद क्या था। पुलिस ने विक्की की बलेनो कार ज़ब्त कर ली है। परिवार का आरोप है कि हमले के पीछे कोई रंजिश हो सकती है। पुलिस सभी पहलुओं की जाँच कर रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











