
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Shah Rukh Khan styled Rani Mukerji hair : बालीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की कैटेगरी में अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। यह पुरस्कार एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान में उनकी दोहरी भूमिका के लिए उन्हें मिला। रानी मुखर्जी को भी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में उनके शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की कैटेगरी में अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि शाहरुख रानी की साड़ी का पल्लू पकड़कर उन्हें आराम से अपनी सीट पर बैठने में मदद कर रहे थे। रानी ने सुनहरे बॉर्डर वाली भूरे रंग की रेशमी साड़ी और आधी आस्तीन का ब्लाउज पहना था, वहीं शाहरुख ब्लैक सूट में नजर आए। फैंस ने शाहरुख के इस जेंटलमैन अंदाज की खूब तारीफ की और सोशल मीडिया पर उन्हें प्यार भरे कमेंट्स मिल रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











