
स्ट्रीट लाइटें खराब, सीवेरज का गंदा पानी फैला, गंदगी के कारण पार्क से निकल रहे हैं सांप
जालंधर (प्रदीप वर्मा) Windsor Park is plagued by problems : विंडसर पार्क वेलफेयर सोसाइटी की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए समस्याओं पर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में वर्तमान प्रेसिडेंट नंद लाल वैद्य ने स्वास्थ संबंधी समस्यओं के चलते अपने इस्तीफे की घोषणा की।
बैठक में सोसाइटी सदस्यों ने कहा कि कालोनी के लोग इस समय कई समस्याओं से जूझ रहे हैं और बार-बार कहने के बावजूद इलाका कोंसलर समस्याएं हल नहीं कर रहा। सदस्यों ने कहा कि कलोनी में लगभाग सभी स्थानों पर स्ट्रीट लाइट्स बंद हैं।

Windsor Park is plagued by problems कालोनी के आसपास व कालोनी में सीवेरज की समस्या लोगों का जवीन दूभर कर चुकी है। गलियों में घरों के बाहर सीवरेज का पानी ऐसा फैलता है मानो बारिश का पानी हो। बदबू से लोग मुंह पर रूमाल बांधकर गुजरते हैं।

सभी ने चिंता व्यक्त की कि कलोनी के पार्क का भी बुरा हाल है। हाल ही में गंदगी से बुरे हाल पार्क में से सांप भी निकले थे जिन्हे समय रहते किसी ने देख लिया व सपेरे को बुला कर काबू किया गया अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
Windsor Park is plagued by problems सोसाइटी सदस्यों ने कही कि कई बार इलाका कौंसलर से इस बारे में कहा जा चुका है पर इन सब विषयों में कोई भी कार्यवाही नही हुई है। सोसाइटी सदस्यों ने कहा कि अगर जल्द ही सभी समस्याएं हल नहीं हुई तो उन्हें लगता है उन्हें यहां से पलायन करना पड़ेगा जिसके जिम्मेवार इलाका काैंसलर होंगे।
बैठक में वैभव सचदेवा (बावा), हरसिमरन सचदेवा, लखविंदर पाल सिंह, वरुण गुप्ता, राजेश काठपाल सहीत कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
क्या कहते हैं पार्षद पति
इस मामले में पार्षद पति जतिंदर भगत से बात की गई तो उन्होने ऐसी किसी भी समस्य के होने से ईंकार किया। जबकि तस्वीरों में सीवरेज जाम व स्ट्रीट लाईटें साफ तौर पर बंद दिखाई दे रही हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











