
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) – Firing at Disha Patani house : बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर की गई फायरिंग मामले में पुलिस ने और दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। ये कार्रवाई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की है। दोनों शूटरों पर इनाम था और दोनों फायरिंग केस में फरार चल रहे थे, लेकिन पुलिस को दोनों एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते नजर आए, जिसके बाद दोनों को ट्रेस करके काउंटर इंटेलिजेंस ने दबोच लिया। दोनों को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस ने जिन्हें अरेस्ट किया है, उनके नाम नकुल और विजय है। ये दोनों पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते हुए फुटेज में नजर आए थे। दोनों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मैं अपनी और अपने परिवार की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करता हूं, जैसा कि उन्होंने मुझे आश्वासन दिया था, उन्होंने अपराधियों को ढूंढ निकाला और कड़ी कार्रवाई की. बरेली पुलिस ने यह वीडियो शेयर किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











