
मास्को (वीकैंड रिपोर्ट) – Powerful earthquake strikes Russia : पूर्वी तट पर स्थित कामचटका प्रायद्वीप में बेहद शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इस बारे में जानकारी दी। भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। इस भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 127 किलोमीटर (79 मील) पूर्व में था और स्थानीय समय के हिसाब से शुक्रवार सुबह 6:58 बजे आया। इसकी गहराई 19.5 किलोमीटर थी। इसके चलते शुरुआत में पैसेफिक सुनामी वार्निंग सिस्टम ने सुनामी के खतरे की चेतावनी जारी की थी लेकिन फिर इसे वापस ले लिया।
शुरुआती भूकंप के बाद यहां और भी बार धरती हिली और 5.8 तीव्रता तक के कई झटके आए। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र इस क्षेत्र की राजधानी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 128 किलोमीटर (80 मील) पूर्व में और 10 किलोमीटर (छह मील) की गहराई पर आया था। वहीं दूसरी तरफ रूस की सरकारी भूभौतिकीय विभाग की स्थानीय शाखा के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.4 थी. इसने कम से कम भूकंप के पांच झटकों की सूचना दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











