
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Robin Uthappa on ED radar : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रॉबिन उथप्पा अब तक दिल्ली में इस मामले में तलब किए जाने वाले तीसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं। संघीय जांच एजेंसी पिछले कुछ हफ्तों में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में सोमवार को पूर्व टीएमसी सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का भी बयान दर्ज किया गया।
सूत्रों ने बताया कि बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा इस मामले में अपने निर्धारित समन पर मंगलवार को ईडी के समक्ष पेश हुए, जबकि 1xBet की भारत ब्रांड एंबेसडर और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला मंगलवार को अपनी निर्धारित तिथि पर अभी तक पेश नहीं हुई हैं। बता दें कि रॉबिन से पहले ED सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ कर चुकी है। रॉबिन को मिलाकर दिल्ली में अब तक तीन पूर्व भारतीय क्रिकेटर इस केस में शामिल हो चुके हैं। इसी बीच, सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद और अभिनेत्री मीमी चक्रवर्ती का बयान भी दर्ज किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











