
Rahul Gandhi in Punjab(वीकैंड रिपोर्ट): आज राहुल गांधी अमृतसर और गुरदासपुर के प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में वे गुरदासपुर के डेरे बाबा नानक क्षेत्र के गांव गुरचक्का में पहुंचे और वहां के किसान परिवारों से मुलाकात की। वहीं वे रावी नदी के धुंसी बांध क्षेत्र में गए।
जानकारी के अनुसार उन्होंने वहां के किसानों से मुलाकात की, साथ ही अन्य जिलों से भी किसान राहुल गांधी से मिलने पहुंचे। आपको बता दें कि जीरा क्षेत्र और सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के किसानों ने राहुल गांधी से अपनी समस्याएं साझा कीं। आपको बता दें कि राहुल गांधी के साथ लोकसभा सदस्य सुखजिंदर सिंह रंधावा, विरोधी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा, पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और अन्य कांग्रेस नेताओं भी मौजूद रहे। वहीं लोगों का कहना है कि राहुल गांधी ने मुश्किलों को सुना है और उन्हें आश्वासन दिया है कि लोकसभा में उनके मुद्दों को उठाकर हल किया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











