
Punjab Weather update (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के मौसम को लेकर खबर सामने आ रही है। होशियारपुर में आज सुबह तेज बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली और साथ ही पंजाब के जिलों जैसे कि मोहाली, रूपनगर, पठानकोट में मंगलवार यानी कि कल हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
जानकारी के अनुसार मौसम विभाग का कहना है कि 16,17 और 18 सितंबर को पंजाब के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं पंजाब की दूसरी जगहों पर मौसम शुष्क रहने वाला है। संभावना है कि आने वाले दिनों में केंद्रीय, उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश हो सकती है और 19 सितंबर को मानसून सक्रिय रह सकता है। साथ ही अब पंजाब में बाढ़ की स्थिति ठीक होती जा रही है। ऐसे में पहाड़ी इलाकों में बारिश कम होने की वजह से नदियों का जलस्तर लगातार कम हो रहा है और हालात सामान्य होने लगे हैं। इसी बारिश की वजह से हुई गंदगी को भी अब साफ किया जा रहा है, जिसके चलते सफाई अभियान जोरों शोरों पर है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










