
Punjab Floods (वीकैंड रिपोर्ट): सतलुज नदी के पास बांध टूटने के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, वातावरण प्रेमी और राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल द्वारा युवाओं से की अपील की, जिसके चलते मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संत सीचेवाल से फोन पर बात की।
आपको बता दें कि सीएम ने ट्विटर पर जानकारी दी कि उन्होंने राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल से फोन पर बात की है। जानकारी के अनुसार मुंडी के नागरिकों से सतलुज नदी के उफान पर आने के खतरे को देखते हुए संत बलवीर सिंह सीचेवाल ने बांध को मजबूत बनाने के लिए 10 हजार रेत की बोरियों की मांग की है। और आपको बता दें कि बोरियों को तुरंत प्रभाव से भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि सतलुज नदी का बांध टूटने के कगार पर है और लोग बहुत परेशान हैं। इसलिए संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने युवाओं से खास अपील की। वहीं, उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि पिछली बार भी मडाला सना में सतलुज बांध टूटने से बड़ा नुकसान हुआ था। उनकी युवाओं से अपील है कि जो घर पर बैठे हैं, वे आकर बांध को पूरने में सेवा करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











