
बरेली (वीकैंड रिपोर्ट) – Firing at Disha Patni house : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर तड़के साढ़े तीन बजे नौ राउंड फायरिंग से हड़कंप फैल गया। बाइक सवार दो आरोपी फायरिंग कर नैनीताल हाईवे की ओर भाग निकले। इनमें आगे बैठा युवक हेलमेट लगाए है। रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गिरोह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने दिशा की बहन खुशबू पाटनी द्वारा प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य को लेकर की गई टिप्पणी का बदला लिया है। साथ ही पोस्ट में धमकी दी गई है कि अगर किसी ने भी संतों और धर्मों के खिलाफ टिप्पणी की तो वह उसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। हालांकि, अब यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया है।
जगदीश पाटनी ने उनकी बेटी खुशबू पाटनी के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़े विवाद को भी गलत बताया। उन्होंने कहा कि “खुशबू का जो बयान था उसे तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है, उसका नाम प्रेमानंदजी महाराज से भी जोड़ा गया है, हम लोग सनातनी हैं और जो हमारे जो साधु संत और गुरूजी महाराज उनका हम ससम्मान करते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











