
मंदसाैर (वीकैंड रिपोर्ट)- National News : मध्य प्रदेश से बडी़ खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम मोहन यादव जब हॉट एयर बैलून में सवार हुए तो उसमें आग लग गई। हवा की रफ्तार कम होने के बैलून नहीं उड़ सका और उसमें आग लग गई। हालांकि वक्त रहते वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे बुझा दिया।
आग लगने का VIDEO वायरल हो रहा है। उस वक्त हवा की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा थी. ऐसे में बैलून आगे नहीं बढ़ सका. जिसके चलते उसके निचले हिस्से में आग लग गई। बता दें कि शुक्रवार को सीएम मोहन यादव ने मंदसौर जिले के गांधीसागर में गांधीसागर फारेस्ट रिटीट्र का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि जल ही जीवन है और जल से ही जीवन का यौवन है। जल से जुड़ी पर्यटन गतिविधियों का विकास हमारा लक्ष्य है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











