
होशियारपुर (वीकेंड रिपोर्ट) Road Accident : माहिलपुर-होशियारपुर मार्ग पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में स्विफ्ट कार में सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि बोलेरो पिकअप के चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बाहोवाल गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हुई।
मौके पर पहुँची सड़क सुरक्षा बल की टीम ने घायलों को माहिलपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ कार चालक की हालत गंभीर होने पर उसे होशियारपुर के एक निजी अस्पताल भेज दिया गया। चब्बेवाल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Road Accident : कार सवार दंपत्ति जीरकपुर (चंडीगढ़) से बटाला अपने किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे, जबकि बोलेरो पिकअप ट्रक, जो अस्पतालों से बायोमेडिकल कचरा ले जाता है, होशियारपुर से माहिलपुर आ रहा था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











