
Floods in Punjab (वीकैंड रिपोर्ट): ससराली कॉलोनी में टूटे धुस्सी बांध का निरीक्षण करने लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग आज साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र के गांव पहुंचे। ऐसे में राजा वड़िंग ने ऐलान किया कि पंजाब कांग्रेस किसानों की तब तक मदद करेगी जब तक गेहूं की फसल की बिजाई नहीं हो जाती।
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से 50 ट्रैक्टर ससराली कॉलोनी में फसल की बिजाई तक किसानों का समर्थन करेंगे। आपको बता दें कि राजा वड़िंग ने कहा कि देश के पीएम द्वारा 1600 करोड़ रुपए पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को दिए जाएंगे उससे कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि अगर पंजाब सरकार समय रहते ही बांधों की सफाई कराती तो आज लोगों को इतना नुकसान न झेलना पड़ता। वहीं, राजा वड़िंग ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से ससराली गांव के लोगों को 2 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी और कहा कि जरूरत पड़ने पर वे 10 से 15 लाख रुपये और देंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











