
Floods in Punjab (वीकैंड रिपोर्ट): पिछले कुछ दिनों में हुआ बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था। अभी फिलहाल पंजाब के कुछ जगहों पर शांति है पर अभी भी कुछ जगहे हैं जहां बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। घग्गर/खनौरी सैफन जलस्तर आज सुबह 750.3 फीट 14,150 क्यूसेक तक पहुंच गया , जो खतरे के निशान से दो से ढाई फीट ऊपर चला गया है।
जानकारी के अनुसार इस वजह से पटियाला जिले और संगरूर के शुतराणा और लहरागागा हलकों के गांवों में खतरा लगातार बढ़ रहा है। वहीं, शुतराणा के गांव हरचंदपुरा में घग्गर का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में घुसने लगा है। आपको बता दें कि कल भी ये ही स्थिती थी पर आस-पास के लोगों और सेना ने मिलकर इस पर काबू पा लिया था। इसी वजह से किसानों ने आस-पास के गांवों के लोगों से अनुरोध किया कि वे हर गांव से मिट्टी से भरी ट्रालियां लाएं ताकि घग्गर दरिया को टूटने से रोका जा सके। आपको बता दें कि पिछली बार 2023 में बाढ़ के समय घग्गर लगभग 752 पर टूट गया था, जिससे पटियाला, संगरूर और मानसा जिलों के किसानों को भारी नुकसान हुआ था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











