
न्यूयॉर्क (वीकैंड रिपोर्ट): US Open 2025 : यूएस ओपन 2025 से बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि सेमीफाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 22 वर्षीय अल्काराज ने उम्र में काफी बड़े 38 वर्षीय नोवाक जोकोविच को 6-4, 7-6 , 6-2 से हराकर लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई।
अब रविवार को सिनर और अल्काराज यूएस ओपन के फाइनल में भिड़ेंगे। सिनर लगातार पांचवीं बार किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। वह यूएस ओपन का खिताब बचाने की कोशिश करेंगे। यह लगातार तीसरा मौका है जब अल्काराज और सिनर किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगे। इसका मतलब है कि 2025 में अल्काराज और सिनर तीसरी बार किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगे। ये तीनों फाइनल अलग-अलग सतहों पर खेले जाएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











