
लुधियाना ( वीकैंड रिपोर्ट) – Flood In Punjab : कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण भाखड़ा डैम से छोड़े गए पानी के कारण सतलुज नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है, वहीं जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव ससराली कॉलोनी के पास सतलुज बांध टूटने के कगार पर पहुंच गया है, जिसकी हालत बेहद नाजुक है, जिसे देखते हुए जहां प्रशासन पिछले कई दिनों से बांध को मजबूत करने के लिए जद्दोजहद कर रहा है, वहीं सेना और अन्य टीमें मोर्चा संभाले हुए हैं।
जिला प्रशासन ने सेना को भी सूचित कर दिया है और अंदरूनी तौर पर आसपास के गांवों के लोगों को भी अपने पशुओं का ध्यान रखने के लिए कहा गया है। पंजाब और हरियाणा की सीमा के करीब से गुज़रने वाली घग्गर नदी में बाढ़ का ख़तरा अभी भी बना हुआ है। गाँव हरचंदपुरा के पास कमज़ोर पड़े घग्गर तटबंध को प्रशासन ने सेना की मदद से मज़बूत कर दिया है।
घग्गर पुल हरचंदपुरा पर ड्यूटी ऑफिसर कम ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी समाना गुरमीत सिंह और पंचायत अधिकारी जतिंदर सिंह ने बताया कि रात भर घग्गर नदी में हल्का जलस्तर बढ़ा है। अभी तक पंजाब की तरफ़ घग्गर सुरक्षित है। प्रशासन ने घग्गर नदी के किनारे बसे दर्जनों गाँवों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











