
Floods in Punjab (वीकैंड रिपोर्ट): बारिश क चलते हरीके हैड से पानी छोड़ेने की वजह से श्री मुक्तसर साहिब रोड से लगते ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है। इस वजह से मुक्तसर रोड से गांव सैदो से होकर निकलने वाली चंदभान ड्रेन ओवरफ्लो हो चुकी है। इस वजह से खेतों में पानी भर गया है और श्री मुक्तसर साहिब जाने वाली सड़क पर भी पानी इकट्ठा हो चुका है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय किसानों ने बताया कि ड्रेन के ओवरफ्लो होने की वजह से गांव घांगा कला की कुछ 250 एकड़ फसलें पानी में डूबकर खराब हो गईं हैं। वहीं, किसानों का कहना है कि पिछले कुछ 15 वर्षों से इस ड्रेन की सफाई और मजबूती के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए गए हैं। किसानों का कहना है कि अगर पानी जल्द बाहर नहीं निकाला गया तो फसलों के बर्बाद होने के साथ-साथ जमीन की उपजाऊ क्षमता भी प्रभावित हो जाएगी।
वहीं, गांवों में पानी घुस जाने से लोगों की ज़िंदगी बहुत प्रभावित हो रही है। बच्चों को स्कूलों से छुट्टियां मिल गईं हैं, रोजमर्रा के कामकाज के लिए शहर आने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है, मरीज़ों को अस्पताल ले जाना मुश्किल है और यातायात पूरी तरीके से ठप हुआ पड़ा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











