
जालंधर (प्रदीप वर्मा)– Poltics in Jalandhar Central : महानगर के हालात खराब हैं और सेंट्रल हलके के लोग खुद को राजनीति का शिकार और प्रशासन की अनदेखी का पीड़ित मान रहे हैं। सेंट्रल हलके के माैजूदा विधायक रमन अरोड़ा खुद तो जेल में हैं और उनके स्थान पर जिन भाईसाहब को हलका इंचार्ज लगाया गया उन्होंने हलके की सुध नहीं ली। सेंट्रल हलके के अधिकतर एरिया इस समय टूटी सड़कों व जलभराव से पीड़ित हैं लेकिन नए इंचार्ज को टाइम ही नहीं मिला ऐसे पीड़ित लोगों से मिलने का। लोगों का कहना है कि आम आदमी पार्टी को इस तरफ ध्यान देना होगा कि हमारे साथ क्यों राजनीति की जा रही है।
Poltics in Jalandhar Central
लद्देवाली, दकोहा, रामां मंडी, काजी मंडी आदि सेंट्रल हलके के ऐसे एरिया हैं जहां रहने वाले लोगों के लिए बारिश आफत बनकर आई है और हलका इंचार्ज लोगों की मदद करने की बजाय फेसबुक पर पंजाबी गानों के साथ रीलें डलवा रहे हैं। इस सबमें नए हलका इंचार्ज के लिए एक राहत भरी खबर यह है कि रमन अऱोड़ा फिर जेल चले गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











