
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) – Illegal betting apps case : कथित अवैध बेटिंग ऐप से जुड़ा मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। इसी तरह के एक मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए तलब किया है। यह मामला वनएक्सबेट (1xBet) नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ा है, जो अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल बताया जा रहा है। अधिकारियों ने इस मामले में उनके संभावित प्रचार या साझेदारी वाले संबंधों की जांच शुरू कर दी है। धवन का ये मामला अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़ा है। प्रचार में इस्तेमाल की गई धवन की तस्वीर को लेकर ईडी उनसे पूछताछ करेगी।
अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल धवन से पूछताछ जारी है। ईडी धवन से वित्तीय लेन-देन मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पूछताछ कर रही है। अगस्त 2025 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet की जांच के सिलसिले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को तलब किया था। यह जांच, अवैध सट्टेबाजी प्लेटफार्मों और उनके सेलिब्रिटी प्रमोटरों पर व्यापक कार्रवाई का हिस्सा है, जिसमें पहले ही कई हाई-प्रोफाइल नाम शामिल हो चुके हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











