
ब्यास (वीकैंड रिपोर्ट)– The water level of Beas decreased : पिछले कुछ दिनों से पंजाब भर में नदियां रिकॉर्ड स्तर पर बह रही हैं और नदी के पानी के प्रभाव से अलग-अलग जगहों की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं। ताजा स्थिति की बात करें तो ब्यास नदी का जलस्तर आज पहले के मुकाबले कम हुआ है।
सिंचाई विभाग के अधिकारी उमेद सिंह ने बताया कि इस सीजन में ब्यास नदी का सबसे अधिक जलस्तर नदी में लगे गेज के अनुसार 743.60 मापा गया, जिसका डिस्चार्ज लेवल 2 लाख 35000 तक पहुंच गया था और सुबह 9 बजे यह 742.50 गेज था और डिस्चार्ज लेवल 1 लाख 88000 था। पहले से 47000 क्यूसेक पानी कम हुआ है, जो बहुत राहत भरी खबर है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पहाड़ों में बारिश जारी है और यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता कि आने वाले समय में जलस्तर घटेगा या बढ़ेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











