
Heavy Rain Impact (वीकैंड रिपोर्ट): बहुत से हिस्सों में बारिश ने भयंकर रूप लिया हुआ है। बहुत से राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इस वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। वहीं इसका असर रेल और हवाई सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी रेल से सपर पर जा रहे हैं तो पहले अपने रूट की ट्रेनें चेक कर लें कहीं आपकी भी ट्रेन तो इसमें शामिल नहीं है।
these trains are canceled: ये ट्रेनें कैंसिल
जानकारी के अनुसार दिल्ली से जम्मू के बीच चलने वाली कई जरूरी ट्रेनें लगातार कैंसिल की जा रही हैं। आपको बता दें कि श्री माता वैष्णों देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस, श्री शक्ति एक्सप्रेस और जम्मू राजधानी जैसी बड़ी ट्रेनें पूरे सितंबर महीने नहीं चलेंगी। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि कठुआ और माधोपुर के बीच ट्रैक को गंभीर नुकसान पहुंचा है और उसकी मरम्मत का काम जारी है। इस वजह से इस रूट की 69 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। साथ ही नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस 2 से 6 सितंबर तक नहीं चलेगी।
जम्मू- कश्मीर, हिमाचल और पंजाब की तरफ जाने वाले यात्रियों को काफी नुकसान होगा क्योंकि वहां पर हालात बहुत खराब हैं। भारी बरसात और भूस्खलन की वजह से कई ट्रेनें लंबे समय के लिए कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं, उत्तर रेलवे का कहना है कि खराब मौसम और ट्रैक की स्थिति को ध्यान में रखते हुए फिलहाल कई ट्रेनें नहीं चलाई जा सकती।
कैंसिल ट्रेनों की जानकारी
12413/12414 पूजा एक्सप्रेस कैंसिल
11077/11078 झेलम एक्सप्रेस कैंसिल
20433/20434 जम्मू मेल एक्सप्रेस कैंसिल
18309 जम्मूतवी एक्सप्रेस: अमृतसर से जम्मू तवी तक कैंसिल
12919/12920 मालवा एक्सप्रेस: दिल्ली–अंबाला रूट पर प्रभावित
22431 सुबेदार गंज–जम्मू तवी–उधमपुर सुपरफास्ट ट्रेन: 30 सितंबर तक कैंसिल
18101/18102 जम्मू तवी–टाटानगर एक्सप्रेस: जम्मू तवी से अमृतसर तक कैंसिल
14645/14646 शालीमार एक्सप्रेस (बाड़मेर–जम्मूतवी, वाया मेरठ) 2 से 30 सितंबर तक कैंसिल
12469 कानपुर सेंट्रल–जम्मू तवी एक्सप्रेस 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24 और 26 सितंबर को कैंसिल
12470 जम्मू तवी–कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24 और 26 सितंबर को कैंसिल
आपको बता दें कि भारी बारिश और भूस्खलन के चलते दिल्ली–अंबाला ट्रैक पर भी कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ पड़ा है। खराब मौसम के चलते लगभग 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो चुका है, इनमें से 10 कैंसिल हो चुकी हैं और 2 का रूट बदल गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











