
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Yamuna water level increased : देश की राजधानी दिल्ली पर एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। खतरे को पहले से भांप कर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर मंगलवार सुबह यमुना नदी का जलस्तर 205.75 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नदी का बढ़ता जलस्तर दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा कर रहा है। बाढ़ की संभावना को देखते हुए अधिकारी सतर्क हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बयान दिया था कि दिल्ली की सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। अधिकारियों की ओर से यमुना के डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गयी है। जिला मजिस्ट्रेट (पूर्व) अमोल श्रीवास्तव, जो छह जिलों के बाढ़ नियंत्रण के नोडल अधिकारी भी हैं, ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की सलाह के अनुसार, 2 सितंबर को जल स्तर 206 मीटर को पार करने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि हथनीकुंड से दिल्ली तक पानी पहुंचने में लगभग 36 घंटे लगते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











