
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Flood control room in Punjab : पंजाब में बाढ़ के कारण हालात खराब हो चुके हैं। करीब 1 हजार गांव बाढ़ की चपेट में हैं। इस स्थिति में बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम कर रहे हैं। लोगों से अपील है कि इमरजेंसी स्थिति में इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं।
जिला लुधियाना का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 0161-2433100
जिला रोपड़ का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 01881-221157
जिला गुरदासपुर का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 01874-266376 एवं 18001801852
जिला मानसा का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 01652-229082
जिला पठानकोट का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 0186-2346944 एवं 97791-02351
जिला अमृतसर का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 0183-2229125
जिला तरनतारन का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 01852-224107
जिला होशियारपुर का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 01882-220412
जिला जालंधर का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 0181-2224417 एवं 94176-57802
जिला एसबीएस का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 01823-220645
संगरूर का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 01672-234196
पटियाला का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 0175-2350550 एवं 2358550
एसएएस का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 0172-2219506
श्री मुक्तसर साहिब का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 01633-260341
फरीदकोट का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 01639-250338
फाजिल्का का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 01638-262153
फिरोजपुर का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 01632-245366
बरनाला का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 01679-233031
बठिंडा का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 0164-2862100 एवं 0164-2862101
कपूरथला का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 01822-231990
फतेहगढ़ साहिब कंट्रोल रूम नंबर 01763-232838
मोगा का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 01636-235206
जिला मालेरकोटला का बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 01675-252003 है।
मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए ये सभी नियंत्रण कक्ष दिन-रात कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हर संभावित स्थिति से निपटने के लिए बाढ़ रोकथाम के पुख्ता उपाय और व्यापक तैयारी प्रोटोकॉल लागू किए हैं। उन्होंने कहा कि ये नियंत्रण कक्ष आधुनिक संचार प्रणालियों से सुसज्जित हैं और प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा प्रबंधित किए जा रहे हैं, जो बचाव और राहत कार्यों का प्रभावी ढंग से समन्वय कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नियंत्रण कक्षों से संपर्क करने की अपील की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











