
कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट) – The water level of Beas increased : ब्यास नदी में बढ़े जलस्तर और लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर आने की अपील की है। उपायुक्त अमित कुमार पांचाल ने कहा कि ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों और स्थानीय स्तर पर लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोग तुरंत सुरक्षित स्थानों पर आ जाएं। पांचाल ने कहा कि लोगों की जान की रक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है। उपायुक्त ने कहा कि सेना और एसडीआरएफ की टीमें लगातार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रही हैं।
उन्होंने लोगों से भी अपील की कि अगर किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो वे तुरंत जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। जिला प्रशासन नियंत्रण कक्ष नंबर 62800-49331, 01822-231990 और सुल्तानपुर लोधी सब-डिवीजन बाढ़ नियंत्रण कक्ष 01828-222169 24 घंटे कार्यरत हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











