
Flood situation in Punjab (वीकैंड रिपोर्ट): कुछ दिनों से हो रही बारिश ने होशियारपुर में हजारों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और इसमें सात लोगों की जान चली गई है। ऐसे में पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों को 4-4 लाख रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, वहीं जो 7 लोग मरे हैं उनके परिवारों में कुल 28 लाख दिए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर डा. राज कुमार ने कहा कि सरकार स्थिति पर सक्रिय रूप से नजर रख रही है और बारिश व बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए शीघ्र सहायता और पुनर्वास सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने संकट की घड़ी में लोगों के साथ खड़े रहने की पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने और पीड़ितों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, डा. राज ने अपने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि वह 24×7 फ़ोन पर उपलब्ध हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का व्यक्तिगत रूप से दौरा करके स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। उन्होंने लोगों को पुलों का उपयोग करके अपनी जान जोखिम में न डालने की सलाह दी। फिलहाल हाल ही में हुई बारिश ने पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में बहुत परेशानी खड़ी कर दी है और प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य जारी हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











