
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Husband Wife Relations : पति पत्नी का रिश्ता बहुत अनमोल होता है। इस रिश्ते को संभालकर रखना होता है। इसलिए कोशिश करें कि लगाई-झगड़े की स्थिति ही पैदा न हो. आपको ऐसी स्थिति से बचना चाहिए। जब लगे कि बातचीत बहस की ओर जा रही है तो किसी दूसरे काम में अपना ध्यान लगा लें।खुद को किसी तरह रिलेक्स करने की कोशिश करें। पत्नी को कभी भी अपनी लड़ाई में परिवार को बीच में नहीं लाना चाहिए, फिर चाहे वो किसी के भी परिवार के लोग हों।
कई बार कपल्स के बीच होने वाले झगड़े का मुद्दा ही होता है कि वो एक-दूसरे को सुनते और समझते नहीं। अगर आपके पार्टनर को भी ये शिकायत है, तो एक दफा आप सुनने का तरीका भी आजमाकर देख लें। झगड़े के दौरान खुद को सही साबित करने के चक्कर में लोग सामने वाली की बात नहीं सुनना चाहते, लेकिन यही गलती आपको नहीं करनी है।
जो इमोशनली स्टेबल होता है वह अपनी गलती मानकर लड़ाई वहीं खत्म कर देता है। इसलिए वह अक्सर कोशिश करता है कि ऐसी कोई बात न की जाए जिससे मामला आगे बढ़े। हालांकि ऐसे शख्स को भी काउंसलिंग के माध्यम से इमोशनली मजबूत किया जा सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











