
वृंदावन (वीकैंड रिपोर्ट)- Religious News : धार्मिक ग्रंथों और संत महात्माओं के अनुसार श्री राधा जी के नामों का जप करने से जीवन में सुख-शांति, सौभाग्य और प्रेम की वृद्धि होती है। कहा जाता है कि श्री राधा रानी के 32 नाम अत्यंत पावन और चमत्कारिक हैं। इनका स्मरण करने से रिश्तों में नई ताजगी आती है और मनुष्य के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
भक्तों का मानना है कि राधा जी के इन नामों का जप करने से मन को शांति मिलती है और पारिवारिक जीवन में सौहार्द एवं समृद्धि बढ़ती है।
श्री राधा जी के 32 पावन नाम
मृदुल भाषिणी राधा
सौंदर्य राषिणी राधा
परम् पुनीता राधा
नित्य नवनीता राधा
रास विलासिनी राधा
दिव्य सुवासिनी राधा
नवल किशोरी राधा
अति ही भोरी राधा
कंचनवर्णी राधा
नित्य सुखकरणी राधा
सुभग भामिनी राधा
जगत स्वामिनी राधा
कृष्ण आनन्दिनी राधा
आनंद कन्दिनी राधा
प्रेम मूर्ति राधा
रस आपूर्ति राधा
नवल ब्रजेश्वरी राधा
नित्य रासेश्वरी राधा
कोमल अंगिनी राधा
कृष्ण संगिनी राधा
कृपा वर्षिणी राधा
परम् हर्षिणी राधा
सिंधु स्वरूपा राधा
परम् अनूपा राधा
परम् हितकारी राधा
कृष्ण सुखकारी राधा
निकुंज स्वामिनी राधा
नवल भामिनी राधा
रास रासेश्वरी राधा
स्वयं परमेश्वरी राधा
सकल गुणीता राधा
रसिकिनी पुनीता राधा
निष्कर्षः आध्यात्मिक परंपरा के अनुसार, राधा जी के इन नामों का नियमित जप करने से मनुष्य के जीवन में भक्ति की ज्योति प्रज्वलित होती है और हर रिश्ते में प्रेम एवं मधुरता का अनुभव होता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











