
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Amit Shah called Bhagwant Mann : पंजाब के कई इलाकों में आई बाढ़ के हालातों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को फोन किया है। गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से बाढ़ की मौजूदा स्थिति, उससे हुए नुकसान और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। अमित शाह ने पंजाब को केंद्र की ओर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कल से हो रही भारी बारिश के कारण लुधियाना से होकर बहने वाली बुड्ढा नदी भी पानी से लबालब भर गई है। शिवपुरी इलाके में बुड्ढा नदी ने अपना तटबंध तोड़ दिया और सड़कों और लोगों के घरों में पानी भर गया। सोमवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण जहाँ पूरा शहर जलमग्न हो गया है, वहीं सेंट्रल जेल के पास बुड्ढा नाला भी उफान पर है। बुड्ढा नदी के उफान से लोगों में डर और दहशत का माहौल है। शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) ज़िले का गाँव चेता पानी में डूब गया है।
बाँध टूटने और पानी के ओवरफ़्लो होने के कारण भारी मात्रा में पानी गाँव की ओर बह रहा है, जिससे गाँव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार पानी आने से उनकी फ़सलें भी डूब गई हैं और पशुओं के लिए हरा चारा लाने में भी दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि गाँव में पानी आने से लोगों को अपने घरों में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने गाँव चेता में राहत कार्य शुरू कर दिया है। इस अवसर पर बंगा हलके के विधायक डॉ. सुखविंदर सुखी भी पहुँचे। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











