
India-China relations (वीकैंड रिपोर्ट): शनिवार (30 अगस्त 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन पहुंच चुके हैं।
Grand welcome of PM Modi: पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम

जानकारी के चलते प्रधानमंत्री मोदी जापान की यात्रा समाप्त करके तियानजिन पहुंचे। चीन पहुंचने पर उनका रेड कारपेट पर भव्य स्वागत किया गया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री एक सितंबर तक चीन में ही रहेंगे। चीन में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दोनों देशों के संबंधों और सामान्य बनाने पर बातचीत होगी।पीएम यहां दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष से अलग-अलग द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
आपको बता दें कि पीएम मोदी के चीन दौरे को लेकर बीजिंग में बहुत उत्साह है। इस दौरे से न केवल भारतीय समुदाय, बल्कि स्थानीय चीनी नागरिकों और कारोबारियों में भी बड़ी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि ये दौरा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।
20 से ज्यादा देशों रहेंगे SCO बैठक में मौजूद

जानकारी के अनुसार 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन में SCO समिट की बैठक होगी और इस समिट में 20 से ज्यादा देशों के नेता शामिल रहेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री ने जापान और चीन के दौरे पर रवाना होने से पहले 28 अगस्त को विश्वास दिलाया था कि ये यात्रा राष्ट्रीय हितों और प्राथमिकताओं को आगे ले जाएगी। साथ ही पीएम ने रवाना होने से पहले वक्तव्य में कहा कि उन्हें विश्वास है कि जापान और चीन की यात्राएं हमारे राष्ट्रीय हितों और प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाएंगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











