
Advisory on dangerous disease (वीकैंड रिपोर्ट): खराब मौसम के चलते पंजाब में बाढ़ की स्थिती बनी हुई है, ऐसे में इस भयावह आपदा के चलते डायरिया, हैजा, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। इसलिए इन चुनौतियों से निपटने के लिए पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट घोषित किया है और साथ में लोगों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी भू जारी की है।
जानकारी के अनुसार विभाग ने बीमारियों की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर चिकित्सा दल और संसाधन तैनात किए हैं। आपको बता दें कि गुरदासपुर के सिविल सर्जन डॉ. जसविंदर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करके कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है और लोगों को अपना ध्यान रखने की बात कही है।उनका कहना है कि खाने-पीने और पानी में सावधानी बरतें, सिर्फ साफ पानी पिएं, उबला हुआ या क्लोरीन युक्त पानी ही पिएं। अगर आप पानी के नहीं उबाल पाते हैं तो क्लोरीन की गोलियों का इस्तेमाल करे सकते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि पानी को साफ और ढके हुए बर्तनों में रखें। हाथों को साबुन और पानी से धोकर ही कुछ खाने बैठें। ध्यान रखें कि बाढ़ के पानी के संपर्क में आया कोई भी खाना न खाया जाए।
मच्छरों और कीड़ों से बचने की सलाह
डॉ. जसविंदर सिंह ने मच्छरों और कीड़ों से बचाव की सलाह देते हुए कहा कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए अपने घर के आसपास ड्रम, टायर, कूलर और छतों में जमे पानी को हटा दें। हो सके तो मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, खासकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए। पूरी बाजू के कपड़े पहनें और जब अंधेरा हो जाए तो जलभराव या झाड़ीदार इलाकों में जाने से बचें और हाथों-पैरों को घास में न डालें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











