
Punjab School Holiday (वीकैंड रिपोर्ट): मौसम को देखते हपए और बाढ़ को हालातों को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने स्कूलों में 30 अगस्त तक छुट्टियां घोषित कर दी थीं तो ऐसे में खबर सामने आ रही है कि स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ सकती हैं। फिलहाल विभाग की तरफ से कोई अभी तक छुट्टियों में बढ़ोतरी का आधिकारिक फैसला सामने नहीं आया है।
जानकारी के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि अगर मौसम खराब रहा और आने वाले दिनों में बारिश फिर से तेज हुई तो सरकार बच्चों की सुविधा को देखते हुए छुट्टियां बढ़ाने पर विचार कर सकती है। वहीं, पंजाब के 7 जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं—होशियारपुर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, फाजिल्का, कपूरथला और फिरोजपुर, साथ ही तरनतारन और अमृतसर के कुछ इलाकों में भी हालात बिगड़ रहे हैं।
Yellow Alert
मौसम विभाग द्वारा फिर से पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट जारी किया गया है जो कि 29 अगस्त से 1 सितंबर तक पंजाब के अलग-अलग जिलों में मध्यम से भारी बारिश बता रहा है। आपको बता दें कि 29 अगस्त को हालात ज्यादा गंभीर होने की बात कही गई है क्योंकि इस दौरान पंजाब के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, भाखड़ा डैम में पानी का स्तर 1671.80 फीट दर्ज किया गया है, जबकि पोंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। इस वजह से BBMB (Bhakra Beas Management Board) ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पोंग डैम से 1,04,989 क्यूसेक पानी ब्यास नदी में छोड़ा है। पानी छोड़े जाने की वजह से फिरोजपुर, फाजिल्का, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी, तरनतारन, गुरदासपुर और डेरा बाबा नानक क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में 7 फीट तक पानी भर चुका है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











