
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Ravichandran Ashwin announces retirement : स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से रिटायर होने का ऐलान किया है। अश्विन ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अब IPL में खेलते हुए नहीं दिखेंगे, पर वो दुनिया भर में चल रहीं तमाम टी20 फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलते दिखेंगे। अश्विन ने लिखा कि खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत। कहा जाता है कि हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है। आज मेरा आईपीएल क्रिकेटर के रूप में सफर समाप्त हो रहा है, लेकिन आज से एक नए सफर की शुरुआत हो रही है, दुनिया भर की लीग्स में खेल को एक्सप्लोर करने की।
उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट क्रिकेट सहित इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। हाल ही में अश्विन और उनकी पिछले सीजन की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने आ गए थे। मुद्दा साउथ अफ्रीका के युवा विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस का था, जिन्हें बेबी एबी भी कहा जाता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











