
श्रीनगर (वीकैंड रिपोर्ट)– Landslide on the route of Vaishno Devi Yatra : जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम के ट्रैक पर भूस्खलन से मरने वालों की संख्या आज सुबह तक 31 हो गई है। यह हादसा मंगलवार दोपहर 3 बजे अर्धकुमारी मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित इंद्रप्रस्थ रेस्टोरेंट के पास पुराने ट्रैक पर हुआ। कल देर रात तक 7 लोगों के मरने की खबर थी, लेकिन सुबह होते-होते यह आंकड़ा बढ़ गया। बड़े पत्थरों, पेड़ों और मलबे में दबने से और भी नुकसान हुआ है। प्रशासन का कहना है कि 23 से ज़्यादा लोग घायल हैं और कुछ लापता हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। फ़िलहाल, इलाके में भारी बारिश के कारण वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है।
मंगलवार को जम्मू शहर में 24 घंटे से भी कम समय में 250 मिमी से ज़्यादा बारिश हुई। इससे कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। घरों और खेतों में पानी भर गया है। उत्तर रेलवे ने भी जम्मू-कटरा से चलने वाली 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और उन्हें आज यहीं रुकने को कहा है। इसके अलावा 27 ट्रेनों का रूट कम कर दिया गया है।हालांकि, कटरा-श्रीनगर के बीच ट्रेन सेवा जारी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











