
Holiday (वीकैंड रिपोर्ट): जानकारी के अनुसार पंजाब में भारी बारिश के चलते स्कूलों में चार दिनों की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। ये आदेश पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा दिया गया है। उन्होंने मंगलवार यानि 26 अगस्त को कहा कि राज्य के सभी प्राइमरी, सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बंद रहेंगे।
अगले पांच दिनों का अलर्ट
इस पर सीएम का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश चल रही है और मौसम विभाग द्वारा भी आगे कुछ दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को ढाई बजे सूचित किया कि उत्तर-पश्चिम भारत में 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम पंजाब और जम्मू क्षेत्र में अत्यधिक भारी वर्षा है। इसके बाद ही वर्षा में कमी आने की संभावना है, पर अगले पांच दिनों तक भारी वर्षा जारी रहेगी।
ये गांव सबसे ज्यादा प्रभावित
आपको बता दें कि पोंग और भाखड़ा बांध ज्यादा पानी छोड़े जाने से पंजाब के कई जिलों के गांवों की स्थिती खराब हो गई है और सबसे ज्यादा प्रभावित पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरन तारन, फिरोजपुर और होशियारपुर जिलों के गांव हैं। इसी के साथ पंजाब के पड़ोसी हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी जोरदार बारिश हो रही है। जम्मू के कटरा के अर्धकुंवारी में लैंडस्लाइड की वजह से पांच लोगों की जान चली गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











