
Flood in Manali (वीकैंड रिपोर्ट): भारत के कई हिस्सों में बारिश ने कहर मचाया हुआ है। वहीं, हिमाचल में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिमाचल में बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने से दुकानें बह गईं हैं, इमारतें ढह गईं, राजमार्गों से संपर्क टूट गया और आवासीय इलाके जलमग्न हो गए। मंगलवार यानि 26 अगस्त को सुबह-सुबह कुल्लू जिले के मनाली में ब्यास नदी की तेज धाराओं के कारण एक बहुमंजिला होटल और चार दुकानों को बहा दिया। नदी के तेज़ उफान के कारण मनाली-लेह राजमार्ग कई जगहों पर अवरुद्ध हो गया और कुल्लू में घनवी खड्ड (नाले) का पानी घरों में घुस गया।
Red Alert
जानकारी के अनुसार मंगलवार को लोकल मौसम विभाग ने कांगड़ा, चंबा और लाहौल एवं स्पीति जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी और ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, सोलन और कुल्लू जिलों और शिमला शहर में भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी हुआ है।
2 इमारतें ढहीं
जानकारी के अनुसार बालीचौकी इलाके में सोमवार देर रात कुछ 40 दुकानों वाली दो इमारतें ढह गईं। जैसे ही लोगों को पता कि इमारत गिरने वाली है उसे पहले ही खाली कर दिया गया, जिस वजह से कोई नुकसान ज्यादा नहीं हुआ। वहीं, किन्नौर के कांवी में अचानक बाढ़ ने काफी तबाही मचा दी थी। इस वजह से ज़िला प्रशासनों ने सारे शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि ये आदेश मंडी, कांगड़ा, चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और बंजार, कुल्लू जिला प्रशासन ने सोमवार शाम को जारी किया। वहीं, शिमला जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है।
फिर से भारी बारिश का अनुमान
आपको बता दें कि शिमला में सोमवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान और भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, शिमला के उपायुक्त ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, मंगलवार को जिले के शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-तीन (मंडी-धर्मपुर रोड) और एनएच-305 (औट-सैंज) बंद हैं। निवासियों और यात्रियों को सावधान रहने की बात कही गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











