
India-China relations (वीकैंड रिपोर्ट): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चीन का दौरा किया जाएगा और चीन में होने वाले SCO शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल रहेंगे। सम्मेलन से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार यानि 26 अगस्त को कहा कि रूस और चीन के संबंध दुनिया में सबसे ज्यादा स्थिर हैं। सूत्रों के मुताबिक जिनपिंग खुद पीएम मोदी और पुतिन का स्वागत करने के लिए तैयार रहेंगे।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत के रूस से तेल खरीदने से दिक्कत है और इस वजह से ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इस वजह से भारत और अमेरिका में तनाव की स्थिती बनी हुई है। वहीं, इस मामले पर रूस का कहना था कि ट्रंप का भारत पर टैरिफ लगाना गलत है। वहीं, शी जिनपिंग का कहना है कि उनके संबंध सबसे स्थिर और परिपक्व हैं। ये हमारे लिए रणनीतिक रूप से काफी अहम हैं।
PM Modi on Japan visit: जापान यात्रा पर पीएम मोदी
आपको बता दें कि पीएम मोदी 28 अगस्त से 1 सितंबर तक जापान और चीन की यात्रा पर रहेंगे। यात्रा के दैरान वे जापान में 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन और चीन में शंघाई सहयोग परिषद की 25वीं बैठक में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी की आगामी जापान और चीन यात्रा के बारे में विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। आपको बता दें कि शी जिनपिंग के साथ, भारत के पीएम, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मध्य एशिया, दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया के कई बड़े नेता भी भाग लेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











