
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Smuggling through railways exposed : जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर महंगी स्कॉच विस्की की तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने लुधियाना से तस्करी कर जालंधर लाई गई जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल और रेड लेबल स्कॉच की बोतलें बरामद की हैं। इस मामले में हरियाणा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह स्कॉच किसे सप्लाई की जानी थी, फिलहाल इसकी जांच जारी है।
Smuggling through railways exposed : जी.आर.पी. थाने की पुलिस पार्टी ने इस महंगी शराब (स्कॉच) की तस्करी करने वाले 2 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर इनके पास से प्रीमियर ब्रांड ब्लैक लेबल, रैड लेबल की 8-8 बोतलें पकड़ी गई है। पुलिस ने एक्साइज एक्ट की धारा 61/1/14 के तहत मामला दर्ज किया है।
एस.एच.ओ. अशोक कुमार ने बताया कि ए.एस.आई. हीरा सिंह की शिकायत पर थाना जी.आर.पी. जालंधर में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और यह गिरफ्तारी उसी अभियान की एक कड़ी है।
Smuggling through railways exposed : गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











