
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– GST Reforms : जीएसटी रिफॉर्म को लेकर केन्द्र सरकार काफी तेजी में है। दीपावली पर जनता को इसका तोहफा मिल सकता है। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक 3 और 4 सितंबर को नई दिल्ली में होने जा रही है. इससे एक दिन पहले 2 सितंबर को अधिकारियों की बैठक होगी। पहले यह बैठक अक्तूबर में होनी थी। जीएसटी रिफॉर्म को लेकर सामान के रेट कम होने की उम्मीद जग गई है। लेकिन कुछ कंपनियों ने इस उम्मीद पर पानी फेरना शुरू कर दिया है।
बीते दो दिन में घी के रेट में करीब 20 से 25 रुपये की अचानक बढ़ोतरी कर दी गई है। कारोबारियों का कहना है कि घी पर अभी 12 पर्सेंट GST लगता है। ऐसे में अगर जीएसटी रिफॉर्म लागू हुआ तो ये 5 पर्सेंट वाले स्लैब में चला जाएगा, जिससे घी के दाम कम हो सकते हैं। अभी जीएसटी में 4 टैक्स स्लैब 5%, 12%, 18% और 28% हैं। सुधार के बाद दो स्लैब 5% और 18% ही रहेंगे। इससे 12% जीएसटी के दायरे में आने वाली मक्खन, फ्रूट जूस, ड्राय फ्रूट्स जैसी 99% वस्तुएं 5% के दायरे में आ जाएंगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











