
लखनऊ (वीकैंड रिपोर्ट)- Group Captain Astronaut Shubhanshu Shukla reached Lucknow : चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज सुबह ग्रुप कैप्टन अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत किया गया। एयर इंडिया की फ्लाइट से सुबह 8:30 बजे शुभांशु शुक्ला अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पहुंचे। उनके सम्मान में जी-20 चौराहे से रोड शो का आयोजन किया गया। भाजपा महानगर कमेटी ने भी कई स्थानों पर स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की। अंतरिक्ष से लौटने के बाद प्रथम लखनऊ आगमन पर जहां एक तरफ शुभांशु के स्वागत के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा।
वहीं दूसरी तरफ करीब डेढ़ वर्ष से बेटे का इंतजार कर रही मां से जब बेटा मिला तो उनकी आंखें नम हो गईं। एक छात्र ने स्कूल के पुरातन छात्र रहे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को स्केच देकर उनका स्वागत किया। अंतरिक्ष से लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला के प्रथम लखनऊ आगमन पर अमौसी एयरपोर्ट पर सीएमएस स्कूल के तीन हजार बच्चों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर बच्चों ने परेड निकालकर प्रस्तुति दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











