
देहरादून (वीकैंड रिपोर्ट) – Cloud burst in Tharali of Chamoli district : उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में बादल फट गया। इसके बाद भारी बारिश के कारण एसडीएम आवास समेत कई घरों में मलबा घुस गया और कई वाहन मलबे में दब गए। चमोली के एडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि अचानक आई बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। मलबे में एक 20 वर्षीय युवती दब गई। इसके साथ ही एक व्यक्ति लापता है।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रात में ही मौके पर पहुँच गईं। स्थानीय लोगों के अनुसार, मलबे की चपेट में कई वाहन दब गए और कुछ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सागवाड़ा गावं मे एक लड़की के भवन के अंदर मलबे मे दबने की सूचना है। वहीं चेपड़ों बाजार में भी शख्स के लापता होने की खबर है। बादल फटने के बाद राड़ीबगड़ और आसपास के क्षेत्रों में सड़कें पूरी तरह बाधित हो गईं। भारी मलबा और पानी के तेज बहाव ने सड़कों को नदी में तब्दील कर दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











