
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Bomb threat to Delhi schools : देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के द्वारका सेक्टर-5 और प्रसाद नगर समेत पांच स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी दी गई है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुँच गया। एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया है और बच्चों को घर वापस भेज दिया गया है। दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक, कई जगहों पर स्कूलों में बम की धमकी मिली है। इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले भी राजधानी के 20 से ज़्यादा स्कूलों को ऐसे ही धमकी भरे ईमेल मिले थे। पुलिस इनकी जाँच कर रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले 18 अगस्त को 32 स्कूलों और 20 अगस्त को करीब 50 स्कूलों को भी बम की धमकी मिली थी, जिससे छात्रों एवं अभिभावकों में दहशत फैल गई थी और छात्रों को परिसर से बाहर निकालकर जांच करनी पड़ी। हालांकि, दोनों ही दिन जांच के बाद ये धमकियां झूठी साबित हुईं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











