
PSEB (वीकैंड रिपोर्ट): छात्रों के लिए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड एक राहत की खबर लेकर आया है। जिन बच्चों ने 8वीं और 12 वीं कक्षा में दाखिला लेना है, उनके लिए बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिले की अंतिम तारीख़ बढ़ाकर 29 अगस्त कर दी है। सभी जिला शिक्षा अधिकारी (सेकंडरी शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा) और स्कूल हैडमास्टर्स को इस संबंध में बोर्ड की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
75% उपस्थिति अनिवार्य
जानकारी के अनुसार बोर्ड ने कहा कि अब दाखिले के लिए समकक्ष प्रमाण पत्र लेना जरूरी नहीं है। साथ ही छात्र अपनी पिछली क्लास का प्रमाण पत्र और अंक तालिका जमा करके ही दाखिला ले पाएंगे। वहीं, आदेश के चलते देर से दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य होगी।
Online Portal से लें मदद
साथ ही स्कूल प्रमुखों को ये सुनिश्चित किया गया है कि जिन छात्रों ने अब तक दाखिला नहीं लिया, उनका पंजीकरण ऑनलाइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर किया जाए। साथ ही अगर कोई छात्र किसी कारणवश अन्य राज्य या बोर्ड से यहां दाखिला लेता है, तो स्कूल प्रमुख को संबंधित दस्तावेज़ों की जांच करनी होगी, वहीं, बोर्ड के नियमों के अनुसार, ऐसे छात्रों को 10 दिन के अंदर संबंधित शाखा में विवरण भेजना अनिवार्य होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











