
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – NDA Meeting : मंगलवार को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का सत्तारूढ़ दल के सांसदों की एक बैठक में अभिनंदन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के कई सहयोगियों सहित उनके शीर्ष नेताओं ने राधाकृष्णन का स्वागत किया। एनडीए की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा, नेहरू ने 80 प्रतिशत सिंधु नदी का पानी पाकिस्तान को दे दिया और दो बार देश को बांटने का काम किया।
नेहरू की गलतियों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए सीपी राधाकृष्णन का परिचय कराते हुए बारे में बताया कि वह तमिलनाडु के ओबीसी वर्ग से आते हैं और बहुत ही जमीनी नेता हैं। ये बहुत ही सहज स्वभाव के हैं। इससे पहले सोमवार को एनडीए नेताओं ने सदन के नेताओं के साथ एक परिचयात्मक बैठक की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











