
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) – Rain In Mumbai : महाराष्ट्र में कई हिस्सों में बारिश से बुरा हाल है। मुंबई में तो हालात बदतर हैं। स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। बीएमसी ने सरकारी, अर्ध-सरकारी कार्यालय बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। निजी कंपनियों से अपील की गई है कि वे 19 अगस्त को कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दें। सोमवार रात से ही मुंबई में बारिश हो रही है। मंगलवार सुबह से बारिश और भी तेज है, जिसकी वजह से मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है।
मुंबई और इसके आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के बीच मुंबई के कुर्ला में छात्र पानी से बरी सड़कों से होकर गुजरते दिखाई दिए। मुंबई के चेंबूर इलाके में सबसे ज्यादा 117 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके बाद विक्रोली, जुहू और अन्य इलाकों में बारिश हुई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











