
मालेरकोटला (वीकैंड रिपोर्ट) – Crime News : एक निजी अस्पताल में मेडिकल स्टोर पर ड्यूटी पर तैनात साहिल नामक कर्मचारी के साथ कुछ बाहरी लोगों ने सरेआम मारपीट की। मारपीट की पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पूरा मामला महज 30 रुपये की किसी चीज को वापस करने को लेकर बताया जा रहा है, जिसके चलते यह इतना बड़ा मुद्दा बन गया कि कुछ लोग अस्पताल कर्मचारी की सरेआम पिटाई करते हुए उसे मेडिकल स्टोर के दरवाजे से मेडिकल स्टोर के पीछे बने एक छोटे से स्टोर में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मेडिकल स्टोर पर मौजूद एक महिला कर्मचारी और एक अन्य कर्मचारी भी सदमे में दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में एक व्यक्ति उसे छुड़ाने की कोशिश भी करता हुआ दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार मारपीट का शिकार हुए कर्मचारी साहिल का सरकारी अस्पताल मालेरकोटला में इलाज चल रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











